MCH विंग के सामने वाले पार्क में औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया- डॉ वीडी बाजिया*

 *MCH विंग के सामने वाले पार्क में औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया- डॉ वीडी बाजिया*


सुरेशसैनी

झुंझुनूं।राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में पीएमओ डॉ वीडी बाजिया एवं छत्रछाया संगठन के श्रीमती नीरजा मोदी, श्री रामगोपाल महमिया एवं डॉ रजनीश माथुर, डॉ जितेंद्र भाम्बू, डॉ सिद्धार्थ शर्मा,श्री किशनलाल,सुनील खरीटा एवं अन्य ने औषधीय पौधों का पौधारोपण किया गया है।

तुलसी एवं सहजना का पौधारोपण कर, उसके देखभाल की जिम्मेदारी ली गई।

गौरतलब है कि राजकिय बीडीके अस्पताल में ईस वर्षा ऋतु में अनेकों बार *ग्रीन बीडीके की मुहिम* के तहत पौधारोपण किया गया है।

टिप्पणियाँ