मोनिका चौधरी ने लगाए 11 पौधे
कचोलिया –कचोलिया ग्राम में एक 10 वर्षीय छोटी सी बालिका मोनिका चौधरी ने पर्यावरण संरक्षण के पक्ष में अच्छा कार्य किया और 11 पेड़ लगाए।मोनिका का साथ उसके परिवार के सदस्यों ने दिया।(राम सहाय बराला (दादा जी),बाबू लाल जी (पापा जी), नाना देवी (मां),और अन्य परिवार के सदस्य ।
मोनिका चौधरी का ये कार्य सराहनीय और प्रेरणा स्रोत हैं।