2100 अभ्यर्थियों की ठहरने की व्यवस्था झुंझुनूं शहर में
750 की बगड़ में
झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 26 अक्टूबर। आर ए एस अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान के निर्देशानुसार झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को आरएएस अभ्यर्थियों के ठहरने की और भोजन की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। शैलेष खैरवा ने बताया कि झुंझुनूं शहर में 2,100 अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। सामुदायिक भवन इंदिरा गांधी नगर में 100, नगरपरिषद के पास रैन बसेरा में 100, रेन बसेरा पंच देव महादेव मंदिर में 100, रानी सती मंदिर में 1000, खेमी शक्ति मंदिर में 300, बंधे का बालाजी मंदिर में 300, चावो शक्ति मंदिर में 200 अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। खैरवा द्वारा संबंधित ट्रस्ट को निर्देशित किया गया है कि सर्दी के मद्देनजर रजाई और गद्दों की भी व्यवस्था और किफायती दर पर भोजन उपलब्ध करवाए जाएं। इसके साथ ही इंदिरा रसोई में भी भोजन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बगड़ के नागरिक सदन में 500 और चावो शक्ति मंदिर में 250 अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।