प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रथम दिन 48 पट्टों का किया वितरण
भरतपुर, 02 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी की 150वी जयन्ती के अवसर पर संचालित प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गाँवों के संग अभियान का राज्य स्तरीय शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीसी के माध्यम से किया गया।
जिला स्तर पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रथम दिन नगर निगम में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कहा कि अभियान के तहत राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान करें साथ ही राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को अभियान में शत-प्रतिशत लाभान्वित करें। कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने समस्त वार्ड पार्षदों से अपील की कि वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को चिन्हित कर समाधान कराने का प्रयास करें जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कार्मिकों से आग्रह किया कि वे अभियान में आये प्रकरणों को संवेदनशील होकर मानवीयता के आधार पर निस्तारित करें।
कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा कृषि भूमि नियमन के 15, स्टेट ग्राण्ट के 14 एवं कच्ची बस्ती के 2 व्यक्तियों को पट्टों का वितरण किया गया तथा नगर विकास न्यास क्षेत्र के 17 पट्टों का वितरण भी अभियान के दौरान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के सचिव रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर पट्टे मिलने वाले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के चित्र के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, नगर निगम के उप महापौर गिरीश चैधरी, नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना, नगर विकास न्यास के सचिव के.के गोयल सहित नगर निगम के वार्ड पार्षद, कार्मिक एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
------------