नगर निगम भरतपुर एवं सोशल वेलफेयर रिसर्च ग्रुप (स्वर्ग संस्था) भरतपुर द्वारा संचालित शहरी आजीविका केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के आज़ादी अमृत महोत्सव
निगम आयुक्त कमलराम मीणा के नेतृत्व व निर्देशन में मनाया गया इसके अन्तर्गत अपशिष्ट कला प्रदर्शनी शास्त्री पार्क में लगाई गई
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्रा AEN नगर निगम भरतपुर एवं विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह स्वर्ग संस्था सचिव उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्रा AEN नगर निगम भरतपुर ने बताया कि आयुक्त कमल राम मीणा के नेतृत्व निर्देशन में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज नगर निगम भरतपुर एवं स्वर्ग संस्था द्वारा संचालित शहरी आजीविका केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में अपशिष्ट कला प्रदर्शनी लगाई गई है इस प्रदर्शनी में शहरी आजीविका केन्द्र की प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाई है जोकि इस प्रदर्शनी में लगाई गई है इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को कचरे का भी रीयूज करना सिखाना है ।
विशिष्ट अतिथि बलवीर सिंह ने बताया कि आज नगर निगम भरतपुर एवं शहरी आजीविका केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में जो अपशिष्ट कला प्रदर्शनी लगाई गई है इसमें केन्द्र की प्रशिक्षित महिलाओं ने भाग लिया है इन महिलाओं ने गोबर से गमले राखी गणेश की प्रतिमा शुभ लाभ आदि बनाए हैं इसके अलावा भी प्लास्टिक की बोतलों से झूमर गमले घर सजाने के सामान आदि बनाए हैं इस कला प्रदर्शनी में 3 सर्वश्रेष्ठ कला को सम्मानित भी किया गया है इसमें प्रथम स्थान पर नीलम द्वितीय स्थान पर पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर बरखा नानकानी है
इस कार्यक्रम में प्रवेन्द्र सिंह प्रबंधक शहरी आजीविका केन्द्र मनोज कुमार ,लोकेश विश्वेन्द्र, विकल्प एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया