आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फूलीहाली कंवरपुरा (नांगल कोजू) में प्रशासन गांवो के संग के तहत बिजली विभाग के रिटायर्ड जेईएन श्री विनोद शर्मा के द्वारा बिजली दुर्घटना, बिजली बचत, बिजली उपकरणों के रखरखाव के बारे में कक्षा 8 व समस्त स्टाफ को जानकारी दी गई।
रिटायर्ड जेईएन श्री विनोद शर्मा के द्वारा बिजली दुर्घटना, बिजली बचत, बिजली उपकरणों के रखरखाव के बारे में कक्षा 8 व समस्त स्टाफ को जानकारी दी गई।