सोमवार को 8 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे

 सोमवार को 8 ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे



सीकर । जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 26  अक्टूबर (मंगलवार) को  8  ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति खण्डे़ला की  मालाकाली, पलसाना की सुजावास, दांतारामगढ़ की कुली, धोद की सांवलोदा धायलान, नीमकाथाना की नापावाली, फतेहपुर की खोटिया, लक्ष्मणगढ़ की बीदासर, श्रीमाधोपुर की हांसपुर ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर आयोजित किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ