सादे कपड़ों में चेकिंग के लिए निकलीं ADCP श्रद्धा, ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को देख की तारीफ*

 *सादे कपड़ों में चेकिंग के लिए निकलीं ADCP श्रद्धा, ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों को देख की तारीफ*



नोएडा। आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश भर में यूपी में पुलिस अफसर ही कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कुछ न कुछ कदम उठा रहे हैं, ताकि पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा सकें। नोएडा जिले में भी देर शाम ADCP श्रद्धा सादे कपड़ों में चेकिंग पॉइंट्स पर पहुँच गयीं। इस दौरान उन्हें सभी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात दिखे, जिसके देखकर उन्होने पुलिसकर्मियों की सराहना की। 


*ADCP ने किया ट्वीट*


जानकारी के मुताबिक, नोएडा जिले के ADCP श्रद्धा ने ट्वीट करते हुए बताया, ''आज नोएडा जिले की तरफ चेकिंग की, इस दौरान अपनी पहचान बताए बिना कुछ ड्यूटी पॉइंट्स की जाँच की। यह जानकर खुशी हुई कि सुबह से ड्यूटी पर रहने के बावजूद पुलिसकर्मी विनम्र और सतर्क थे।'' बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर नोएडा ने तीनों जोन के डीसीपी को निर्देश दिए थे कि कुछ दिन से स्ट्रीट क्राइम बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए जोन नहीं, बल्कि थाना स्तर पर विशेष रूप से काम करने की जरूरत है। अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाएं नहीं तो अफसर कमिश्नरेट से बाहर जाने को तैयार रहें। जिसके बाद से लगातार पुलिस अफसर चेकिंग के लिए फील्ड पर तैनात हैं।

टिप्पणियाँ