कच्ची शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार


 कच्ची शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार / 

सुभाष तिवारी लखनऊ

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी बसोंह  निवासी धरम वीर पुत्र राम फेक सरोज को पुलिस ने 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब के साथ आज उसके घर से बरामद कर उसे दफा (60) में  संग्रामगढ़ थाने के एसआई अनुज कुमार यादव अपने हमराही ओं के साथ गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ