गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री का बनाया फर्जी फेसबुक खाता, वैर थाना में कराया मामला दर्ज

 गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री का बनाया फर्जी फेसबुक खाता,

वैर थाना में कराया मामला दर्ज



भरतपुर, 14 अक्टूबर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री  भजन लाल

जाटव के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बना कर

फेसबुक के मेसेंजर के माध्यम से लोगों से राशि वसूल करने का मामला उजागर

होने के बाद राज्यमंत्री की ओर से ऋषि कुमार द्वारा  वैर थाना में अज्ञात

व्यक्ति के विरूद्ध राज्यमंत्री के फर्जी फेसबुक एकाउंट का संचालन कर

उनके नाम से राशि वसूली करने का प्रकरण गुरूवार को दर्ज कराया गया है।

 इस संबंध में ऋृषि वदनपुरा ने बताया कि उन्होंने राज्यमंत्री भजन लाल

जाटव की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने एवं उसका दुरूपयोग करने के संबंध में

आईपीसी एवं साइबर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत वैर थाना पर फर्जी

फेसबुक आईडी बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जकारी का प्रकरण दर्ज

कराया है।

 मेरी जानकारी के अनुसार गांव वदनपुरा निवासी ऋषि बदनपुरा पुत्र पूरनसिंह

गुर्जर ने वैर थाना पर गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजन लाल

जाटव के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बना कर फेसबुक के

मेसेंजर के माध्यम से लोगों से पैसा की मांग करने का प्रकरण दर्ज कराया

है। दर्ज कराई रिर्पोट में लिखा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने

राज्यमंत्री भजनलाल जाटव की छवि घूमिल करने एवं बदनाम करने के उददेश्य से

फर्जीकारी करते हुए फेसबुक आईडी बना ली,जो उक्त आईडी के मेसेंजर के

माध्यम से क्षेत्र के लोगों से पैसा की मांग कर रहा है, साथ ही

7578059343 नम्बर पर गूगल पे एवं फोन पे के जरिए पैसों की डिमाण्ड कर रहा

है। पुलिस ने उक्त प्रकरण को अपराध धारा 420.468,469,506 आईपीसी तथा आईटी

एक्ट की धारा 66सी, 66डी, 67 व 67ए में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर

दी। जिसकी जांच भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा को सौंपी गई।

--------------------

टिप्पणियाँ