जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब ने साईकिल रैली के जरिए दिया स्वस्थ रहने का संदेश।ककः

 भरतपुर किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब ने आज साईकिल रैली निकालकर भरतपुर के लोगों को साईकिल का अधिक प्रयोग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। रैली का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने हरी झंडी दिखाकर किया। साईकिल रैली बिजली घर चौराहे से प्रारंभ होकर मथुरा गेट, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, कोतवाली होते हुए नेहरू पार्क पहुंची जहां जयशंकर जूडो कराटे क्लब में रैली का विधिवत समापन किया गया। रैली को संबोधित करते हुए क्लब के सचिव पीयूष टाईगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को साईकिल चलाने के लिए जागरूक करना था जिससे लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा, दिल संबंधी बीमारियों का कम होना और अपना स्टैमिना बढ़ाना। इस अवसर पर महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा ने कहा साईकिल के प्रयोग से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है और न केवल पैरों का व्यायाम बल्कि पूरे शरीर का सिस्टम व्यवस्थित रहता है और तेजी से वजन घटाने के लिए साईकिल चलाना अत्यंत लाभकारी है।

रैली में क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक पोप सिंह, मीडिया प्रभारी लक्ष्य लवानिया, भव्यांश सिंह, खुशी जैन, गीतांजलि, गार्गी चाहर, जागृति जैन, तनु लवानिया, जानवी चाहर आदि अनेक सदस्य ने साइकिल चलाकर रैली में भाग लिया।
























टिप्पणियाँ