अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस पर वरिष्ठजनों का सम्मान

 अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस पर वरिष्ठजनों का सम्मान



विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने वृद्ध जनों के लिए विधिक सेवा की जानकारी दी



झुंझुनूं,(सुरेशसैनी) 1 अक्टूबर। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध कल्याण दिवस पर झुंझुनूं में पेंशनर्स समाज भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वावधान में जिले के वृद्ध जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक देश की अनमोल संपत्ति हैं। उन्होंने वृद्ध जनों के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से संचालित विभिन्न सेवाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने कहा कि वृद्धों की समस्याओं का समुचित ध्यान रखा जाएगा, विभागीय योजनाओं का पूरा लाभ वृद्धजनों तक पहुंचाने में पेंशनर समाज भी सहयोग करें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी और योजना आयोग के पूर्व सदस्य विजय भारत ने बताया कि विभिन्न देशों में वृद्धजनों की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि वृद्धजन खुद को बूढ़ा नहीं माने, वे अपना उत्साह कायम रखें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि पेंशनर समाज से युवाओं को भी जुड़ना चाहिए। नई पीढ़ी को वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज के लिए दिए गए योगदान का महत्व समझना होगा। पेंशनर समाज के अध्यक्ष पीएल शर्मा ने पेंशनर्स समाज द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में जिले के 15 वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया।

टिप्पणियाँ