विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मणगढ़ प्रखंड की दुर्गा वाहिनी के द्वारा दुर्गा अष्टमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया*

 *विश्व हिंदू परिषद  लक्ष्मणगढ़ प्रखंड की दुर्गा वाहिनी के द्वारा दुर्गा अष्टमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया गया*



*लक्ष्मणगढ़* आज मंगलवार 12 अक्टूबर को विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मणगढ़ प्रखंड के  दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा केसरिया कंवर दुर्गा पूजा समिति तोदी कॉलेज रोड पर अष्टमी पूजन एवं शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी देवी शर्मा के द्वारा की गई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरिता नाहरीया ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारी अबला नहीं सबला है एवं आधुनिक युग में नारी हर काम में बढ़-चढ़कर सेना या और कोई क्षेत्र हो उसमें सबसे आगे रहती है । महिलाओं  की हमेशा पूजा होती रही है जिस घर में नारी का सम्मान होता है वहां देवता विराजते हैं एवं साथ-साथ दुर्गा मां का निवास रहता है कार्यक्रम की संरक्षक सीमा बागडो़दिया ने बोलते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षा के साथ-साथ शस्त्र प्रशिक्षण की भी इस आधुनिक युग के अनुसार आवश्यकता है और उन्होंने लव जिहाद के बारे में चेताया  इस कार्यक्रम में सीता देवी माटोलिया सीता देवी लाटा मधु देवी सैनी मंजू सैन रेणु देवी सरिता गुर्जर रामप्यारी देवी जिला मंत्री रतन सिंह बागड़ी प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेंद्र मटोलिया कार्यवाहक अध्यक्ष देवाराम सैनी मठ मंदिर प्रमुख उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद लक्ष्मी नारायण शुक्ला कथावाचक श्याम नरेश भागवत सीताराम शुक्ला गंगाधर जाट श्री चंद सैनी गोविंद ठंडी एवं नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं अनेक महिलाएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ