निःशुल्क एलईडी बल्ब असेंबलिंग प्रशिक्षण क्लस्टर विकास कार्यक्रम

 निःशुल्क एलईडी बल्ब असेंबलिंग प्रशिक्षण क्लस्टर विकास कार्यक्रम 


सोशल वेलफेयर  एण्ड रिसर्च ग्रुप (स्वर्ग) संस्था भरतपुर एवं भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी जयपुर ) के संयुक्त तत्वावधान में  45 दिवसीय एलईडी बल्व असेम्बलिंग  प्रशिक्षण क्लस्टर विकास  कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

 इस क्लस्टर विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भरतपुर क्षेत्र के महिला एवं पुरूषों को एलईडी बल्व असेम्बलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं स्टैंडअप इंडिया ,मुद्रा ,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आदि के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार शुरू  करने में सहयोग किया जाएगा ।

भरतपुर क्षेत्र में जो महिला एवं पुरुष इस एलईडी बल्ब असेंबलिंग प्रशिक्षण  क्लस्टर विकास कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं ।वे अपना पंजीयन दिनांक 30/10/2021 तक प्रबंधक प्रवेंद्र सिंह चौधरी मो. नं.9352013388 कार्यालय  नगर निगम आश्रय स्थल हीरादास चौराहा  बस स्टैंड  डिपो के सामने  करा सकते है।

टिप्पणियाँ