आबापुरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व टेम्पो चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,टेंपो बरामद

 कुशलगढ़। बांसवाड़ा

जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर जगदीश चावडा

आबापुरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व टेम्पो चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार,टेंपो बरामद



बांसवाड़ा एसपी कांवेद्रसिंह सागर के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस थाना आबापुरा में तीन दिन पूर्व टेंपो चोरी की वारदात में थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से टेंपो बरामद करने की कारवाई की ।आबापुरा के नवनियुक्त थानाधिकारी गजवीरसिंह सौलंकी ने बताया कि क्षेत्र में संपति संबंधित अपराध की घटनाओं पर जिला पुलिस अधीक्षक कांवेंद्रसिंह सागर के गंभीरता से कारवाई के आदेश के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु के मार्गदर्शन और सीओ गजेंद्रसिंह राव के पर्यवेक्षण में थाना टीम ने कारवाई कर तीन दिन पूर्व देवगढ़ कस्बे से चोरी टेंपो के आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ टेंपो बरामद करने की कारवाई की।इस आशय में थाना क्षेत्र के खाण्डीयादेव ताजीया पिता रावजी मईडा ने  लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि वह 2 अक्टूबर सायं चार बजे टेंपो लेकर देवगढ़ कस्बे में गया था जहां टेंपो खड़ा कर दुकान से सामान लेने चला गया वापस आने पर टेंपो मौके पर नहीं मिला इस संबंध में थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तकनीकी और वैज्ञानिक तरीको का इस्तेमाल कर दबिश देकर चोरी में शामिल लोगों का पता लगाया तथा करण पिता लालजी डिंडोर निवासी गांधीनगर विडियापाडा समारिया थाना सदर क्षेत्र को गिरफ्तार किया गया तथा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर टेंपो बरामद किया गया वहिं आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने पर जेल भेजा गया इसी तरह देवगढ़ घाटी में बाइक सवार से मोबाइल तथा रुपये लूट के मामले में वांछित अभियुक्त बड़ी रेल थाना आबापुरा राकेश पिता प्रभुलाला को गिरफतार कर कोर्ट में पेश करने पर जेल भेजा गया ।कारवाई टीम में थानाधिकारी सौलंकी के साथ द्वितीय अधिकारी रमेशचंद्र डामोर,हेड कांस्टेबल पारचंद, कांस्टेबल ईश्वरसिंह,लक्ष्मणलाल,भगवती आदि शामिल रहे।

फोटो विडियो

तीन दिन पूर्व टेंपो चोरी के मामले में आबापुरापुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

टिप्पणियाँ