स्काउट प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाइयां आत्माराम टीबड़ा का किया स्वागत

 स्काउट प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाइयां आत्माराम टीबड़ा का किया स्वागत



झुंझुनूं (सुरेशसैनी)20 अक्टूबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के राज्यपरिषद् निर्वाचन में राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव  निरंजन आर्य स्काउट गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर पद पर निर्विर निर्वाचित हुये। इसी प्रकार स्काउट गाइड के प्रदेश अध्यक्ष पद पर शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष (प्रधान) पद पर निर्वाचित हुये।


सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि राजस्थान स्काउट गाइड में 6 महिला उपाध्यक्ष एवं 6 पुरूष उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुये। इनमें से झुंझुनूं जिले के निवासी आत्माराम टीबड़ेवाल स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष (उपप्रधान) निर्वाचित होने पर जिला मुख्य आयुक्त प्रहलाद राय जागिड़, सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने माल्यापर्ण कर टीबड़ेवाल का स्वागत किया एवं सी.ओ. गाइड सुमिता कुमारी महला ने पुष्प गुच्छ भेंटकर टीबडेवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर शुभकामनाये दी।

इस दौरान स्काउट गाइड के प्रदेश उपप्रधान आत्माराम टीबड़ेवाल ने झुझुनू में स्काउट गाइड गतिविधियों को प्रगति प्रदान कर राजस्थान की स्काउटिंग गाइडिंग को अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का वायदा किया।

उक्त पदाधिकारियों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला जिला शिक्षा अधिकारी मा. शिक्षा अमरसिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. शिक्षा मनोज कुमार ढ़ाका हजारी लाल बुडानिया, स्काउट के जिला सचिव एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह जाखड़, जिला संयुक्त सचिव एवं एसीबीईओ राजवन्ती सरावग जिला कमिश्नर रेंजर एवं एडीपीसी समसा विनोद जानू, जिला कमिश्नर गाइड राजबाला ढाका सहित सभी ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिले के स्काउटर गाइडर तथा गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनायें देते हुये बधाईयां प्रेषित की।

टिप्पणियाँ