रीट परीक्षा में हुई धांधली के विरुद्ध युवा मोर्चा करेगा प्रत्येक उपखंड पर प्रदर्शन

 रीट परीक्षा में हुई धांधली के विरुद्ध युवा मोर्चा करेगा प्रत्येक उपखंड पर प्रदर्शन


रीट परीक्षा में हुई धांधली ने तृतीय श्रेणी अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है। इस धांधली के विरुद्ध में भारतीय जनता युवा मोर्चा राज्यव्यापी आहावान पर 4 अक्टूबर को सुबह ग्यारह बजे जिले के सभी उपखंडों पर तथा 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। युवा मोर्चा प्रर्दशन के माध्यम से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने तथा रीट परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग करेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयसिंह माठ ने बताया कि इस संदर्भ में युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक सूरजगढ़ बाईपास स्थित सोमरा फार्म हाउस पर पार्टी के जिलाध्यक्ष  के मार्गदर्शन में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों को संयोजक तथा सह संयोजक की अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके अनुसार मोर्चा के जिला महामंत्री निखिल शर्मा को खेतड़ी का संयोजक एवं जसरापुर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत को सह संयोजक,जिला मंत्री कमल सैनी को उदयपुरवाटी का संयोजक एवं सुशील सैनी को सह संयोजक, जिला उपाध्यक्ष अनुज कुमार को चिड़ावा का संयोजक तथा कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा को सह संयोजक, जिला मंत्री अर्जुन बाल्मिकी को नवलगढ़ का संयोजक एवं डूमरा मंडल अध्यक्ष पुलकित जांगिड़ को सह संयोजक, जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा को बुहाना का संयोजक एवं विकास नेहरा को सह संयोजक, जिला मंत्री जयप्रकाश कुमावत को मलसीसर का संयोजक एवं अलसीसर मंडल अध्यक्ष पंकज सिहाग को सज्ञ संयोजक,दीपक नायक को सूरजगढ़ का संयोजक एवं राहुल जैदिया को सह संयोजक बनाया गया है तथा जिला महामंत्री नरेन्द्र सिंह शेखावत को कार्यक्रम का जिला समन्वयक मनोनीत किया गया है।

टिप्पणियाँ