रामलला के दर्शन पूजन के बीच विजयादशमी का मना उत्सव, प्रमोद व मोना ने भी दी शुभकामनाएं

 रामलला के दर्शन पूजन के बीच विजयादशमी का मना उत्सव, प्रमोद व मोना ने भी दी शुभकामनाएं


बोले-सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद पाप पर पुण्य की विजय तथा असत्य पर सत्य की जीत की प्रेरणा हैं मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम

सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। विजयादशमी पर्व अंचल मे धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन कर विजयादशमी पर बाबा व रामदरबार मे मत्था टेका। कई पाण्डालों पर मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व मां जानकी की आरती तथा भजन संध्या की भी मनमोहक प्रस्तुतियां देखी गई। वहीं विजयादशमी पर गांवों मे भी भण्डारे के आयोजनों मे श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद चखा। इधर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने भी विजयादशमी के पर्व पर लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दशहरे पर जारी संयुक्त बयान मे प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने कहा कि नवरात्रि का पर्व जहां मातृ शक्ति का द्योतक है, वहीं दशहरा का विजय पर्व हमें पाप पर पुण्य तथा असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का जीवन के प्रति प्रेरणा का संदेश देने वाला महापर्व है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि असत्य एवं अधर्म के रास्ते पर चलने वाले अहंकार को परास्त करने मे समर्पित धर्मानुरागियों की भगवान श्रीराम सदैव विजय का मार्ग प्रशस्त किया करते है। श्री तिवारी एवं विधायक मोना की ओर से प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी दशहरे के विभिन्न आयोजनों मे शामिल हुए। दशहरे के लगे मेले मे भी नगर की बाजार समेत ग्रामीण अंचलो की बाजारों मे देर रात तक चहल पहल बनीं दिखी। बच्चों ने मेले मे खिलौने तथा गुब्बारे खरीदने मे तल्लीन दिखे। दशहरे के पर्व पर इलाके भर मे एहतियातन पुलिस को भी बडी संख्या मे तैनात देखा गया।

टिप्पणियाँ