नवलगढ़ पुलिस ने सीमेंट प्लांट में सरिया सप्लाई के दौरान हुई सरिया चोरी का किया खुलासा

 नवलगढ़ पुलिस ने सीमेंट प्लांट में सरिया सप्लाई के दौरान हुई सरिया चोरी का किया खुलासा



झुंझुनू,(सुरेशसैनी) नवलगढ़ पुलिस ने सीमेंट प्लांट में सरिया सप्लाई के दौरान हुई सरिया चोरी का खुलासा करते हुए पांच मुलाजिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किया हुआ करीब सत्रह लाख रुपए का लोहे का सरिया भी बरामद किया है। झुंझुनू जिले  जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के द्वारा जिले में चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधों के खुलासे के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेरह अक्टूबर को परिवादी सुशील सीनियर मैनेजर सिक्योरिटी श्री सीमेंट लिमिटेड गोठडा नवलगढ़ ने थाने में उपस्थित होकर इस मामले की रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि विस्तृत जांच के बाद सामने आया कि सरियों के बंडल पैकिंग पट्टी खुली हुई थी जिससे हमारा सामान चोरी हुआ है इसमें ड्राइवर खलासी की मिलीभगत दिखाई पड़ रही है। इस रिपोर्ट पर थाना अधिकारी सुनील शर्मा द्वारा अनुसंधान प्रारंभ कर एक विशेष टीम का गठन किया गया और रिपोर्ट में नामजद तथा अनुसंधान से नामजद हुए आरोपी गणों की उक्त पुलिस टीम द्वारा तलाश कर संदीप पुत्र मालीराम निवासी जिला सीकर, सुभाष पुत्र रामेश्वर निवासी कालोटा, गोविंद कुमार पुत्र कैलाश शाह उत्तर प्रदेश, मुकेश पुत्र जयमल निवासी चिमनपुरा, आकील पुत्र नजाकत अली निवासी यूपी को गिरफ्तार किया गया।


जिनको तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अनुसंधान किया गया। जिसमें चोरी किया गया बड़ी संख्या में सरिया बरामद किया गया जिसकी बाजार कीमत लगभग सत्रह लाख रूपये आंकी गई है। वहीं जांच में सामने आया कि ड्राइवर व खलासी गोदाम से माल प्राप्त करने के बाद में सप्लाई के दौरान किसी सुनसान स्थान पर लोहा उतार देते थे और वे ब्रिज से गलत तरीके से लोहा पूरा दिखाकर रिसीवर पार्टी को धोखा देते हुए सरियो की डिलीवरी देते थे। डिलीवरी क्लियर होने के बाद में उस सुनसान स्थान से वापस चोरी किए हुए माल को सस्ते रेट पर किसी को बेच जाते थे।

टिप्पणियाँ