इलाज के दौरान महिला की मौत, पीएम को गया शव

 इलाज के दौरान महिला की मौत, पीएम को गया शव


सुभाष तिवारी लखनऊ


लालगंज,प्रतापगढ़:  बहन की सगाई में पति के साथ ससुराल जा रही महिला दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गयी। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष की आपत्ति पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए शनिवार की देर रात जिला मुख्यालय भेजवा दिया। कोतवाली के कैथौला निवासी सूबेचन्द्र गौड़ बीती तेरह अक्टूबर को अपनी पत्नी भाना के साथ ससुराल जा रहे थे। मृतका के मायके उदयपुर थाना के चाहिन में उसकी बहन की संगाई थी। दम्पति के साथ पांच माह की बच्ची भी थी। कैथौला चैकी के मकदूमपुर गांव के समीप बाइक असंतुलित हो  गई। घटना में मृतका को गम्भीर चोटे आ गयी। इलाज के लिए घायल भाना को सांगीपुर सीएचसी ले जाया गया था। वहां हालत गम्भीर होने पर उसे प्रतापगढ़ तथा वहां से प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। शनिवार को भाना की इलाज के दौरान मौत हो गयीं। मृतका का शव परिजन लेकर कैथौला चले आये । जानकारी होने पर मृतका के भाई पप्पू सिंह ने उसकी मौत को संदिग्ध बताया । सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मायके पक्ष के शंका को लेकर महिला के शव का पंचनामाकर देर रात पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

टिप्पणियाँ