इलाज के दौरान महिला की मौत, पीएम को गया शव

 इलाज के दौरान महिला की मौत, पीएम को गया शव


सुभाष तिवारी लखनऊ


लालगंज,प्रतापगढ़:  बहन की सगाई में पति के साथ ससुराल जा रही महिला दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गयी। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष की आपत्ति पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए शनिवार की देर रात जिला मुख्यालय भेजवा दिया। कोतवाली के कैथौला निवासी सूबेचन्द्र गौड़ बीती तेरह अक्टूबर को अपनी पत्नी भाना के साथ ससुराल जा रहे थे। मृतका के मायके उदयपुर थाना के चाहिन में उसकी बहन की संगाई थी। दम्पति के साथ पांच माह की बच्ची भी थी। कैथौला चैकी के मकदूमपुर गांव के समीप बाइक असंतुलित हो  गई। घटना में मृतका को गम्भीर चोटे आ गयी। इलाज के लिए घायल भाना को सांगीपुर सीएचसी ले जाया गया था। वहां हालत गम्भीर होने पर उसे प्रतापगढ़ तथा वहां से प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। शनिवार को भाना की इलाज के दौरान मौत हो गयीं। मृतका का शव परिजन लेकर कैथौला चले आये । जानकारी होने पर मृतका के भाई पप्पू सिंह ने उसकी मौत को संदिग्ध बताया । सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मायके पक्ष के शंका को लेकर महिला के शव का पंचनामाकर देर रात पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र