एनजीटी के निर्देशों की हो समुचित पालना ः वर्मा

 एनजीटी के निर्देशों की हो समुचित पालना ः वर्मा



चूरू,(सुरेशसैनी) 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर साँवर मल वमा ने कहा है कि सभी नगर निकाय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करें।


वे रविवार को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी आदेश की पालना में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मानव ही नहीं, प्राणिमात्र के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला एक अहम कारक है। हम सभी की यह कोशिश रहनी चाहिए कि प्रदूषण फैलाने वाली समस्त गतिविधियों पर अंकुश लगे और एक स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण हम सभी को रहने  के लिए मिले।


उप वन संरक्षक राकेश दुलार ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 (संशोधन) नियम 2021 की पालना निर्धारित समयावधि तक पूर्ण किए जाने के संबंध में अवगत करवाया। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम मूलचंद लूणिया, पंकज गढ़वाल, विजेंद्र चाहर, पवन कुमार, श्योराम वर्मा, चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सहदेव सिंह चारण सहित अधिकारीगण मौजूद थे।

टिप्पणियाँ