स्थानीय संघ झुंझुनू का वार्षिक अधिवेशन संपन्न*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुंझुनू*

 चरित्र निर्माण की कार्यशाला स्काउटिंग- जाखड़ 

*स्थानीय संघ झुंझुनू का वार्षिक अधिवेशन संपन्न*


 झुंझुनू (सुरेशसैनी)09 ,अक्टूबर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ झुंझुनू के तत्वावधान में स्थानीय संघ झुंझुनू का वार्षिक अधिवेशन स्काउट गाइड खेल मैदान में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़ की अध्यक्षता एवं प्रहलादराय जांगिड़ जिला मुख्य आयुक्त के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।

 स्थानीय संघ सचिव बंसीलाल ने बताया कि अधिवेशन के दौरान सी ओ स्काउट महेश कालावत ने स्काउट गाइड की विभिन्न गतिविधियों एवं विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों की उपादेयता पर गहनता से प्रकाश डाला।

 इस दौरान मुख्य अतिथि प्रह्लाद राय जांगिड़ ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से बालकों का सर्वांगीण विकास किया जाता है जहां बालकों में संस्कारों का बीजारोपण किया जाता है। इस दौरान कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़ ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन द्वारा जिले में रचनात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जो तारीफ के  काबिल है ।

जाखड़ ने कहा कि स्काउट संगठन द्वारा चुनाव, कोविड-19 ,रीट परीक्षा जैसे कार्यों में जो सहयोग दिया गया वह अपने आप में अनूठा व अभिनव हैं।

 जाखड़ ने कहा कि झुंझुनू ब्लाक के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन के संचालन किया जाएगा ।

इस दौरान सीओ गाइड सुभीता महला ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन के माध्यम से राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार किए जा रहे हैं।

 अधिवेशन को जेपी जानू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सहायक जिला कमिश्नर राजेंद्र सिंह दढ़िया तथा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बिबासर के प्रधानाचार्य परमजीत सिंह जानू तथा ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी  स्कूल बगड़ के निदेशक चिरंजी लाल सैनी ने भी संबोधित किया। इस दौरान स्थानीय संघ के सचिव बंसीलाल ने गत सत्र की कार्यवाही का पठन किया एवं स्काउट गाइड संगठन की लक्ष्य उपलब्धियों पर चर्चा की।

 स्थानीय संघ के कोषाध्यक्ष रामसिंह कुलहरी ने गत सत्र का बजट सदन के समक्ष रखा साथ ही प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया  जिसे सदन ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया ।

अधिवेशन में विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान स्काउटर गाइडर ने सहभागिता की। इस अवसर पर कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभागीयो को कोरोनावायरस  योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।बुढ़ाना प्रधानाचार्य गीता कुल्हरी ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का कुशल एवं प्रभावी संचालन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक विद्यालय  ख़िदरसर के स्काउट प्रभारी राम सिंह कुलहरी ने किया ।राष्ट्रगान के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।


टिप्पणियाँ