धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती, सामूहिक सुन्दरकांड मे श्रद्धालुओं का समागम

 धूमधाम से मनाई गई बाल्मीकि जयंती, सामूहिक सुन्दरकांड मे श्रद्धालुओं का समागम

फोटो-


बाल्मीकि जयंती पर पूजन अर्चन करते एसडीएम व अन्य

लालगंज, प्रतापगढ़। बाल्मीकि जयंती पर बुधवार को नगर के हरिहरमंदिरम मे सामूहिक सुंदरकाण्ड मे श्रद्धालुओं का समागम दिखा। नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था के तत्वाधान मे बाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। एसडीएम राहुल यादव तथा चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम दरबार एवं महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारम्भ मे अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह ने महर्षि बाल्मीकि के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से स्वच्छता के प्रति स्वजागरूकता का आहवान किया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मंदिर परिसर एवं सार्वजनिक संस्थानो मे स्वच्छता का विशेष संचालित अभियान मे दिखा। इसके बाद पं. बृजकिशोर तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य धर्मानुरागियों ने सामूहिक सुन्दरकाण्ड का सस्वर पाठ किया। हवन के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीराम कृपा प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी एवं संचालन अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर सभासद दिवाकर दुबे, अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा, अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्र, विकास तिवारी, सोनू मिश्र, पं. अशोक तिवारी आदि रहे। 



वकील की हत्या पर साथियों ने जताया आक्रोश, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

फोटो-


अधिवक्ता हत्याकांड के विरोध मे विरोध प्रदर्शन करते लालगंज के वकील


लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट रूम मे दिनदहाड़े साथी अधिवक्ता की हत्या की घटना को लेकर बुधवार को यहां भी वकीलों मे आक्रोश दिखा। शाहजहांपुर मे अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की दिनदहाड़े कोर्ट रूम मे जघन्य हत्या को लेकर वकील सुबह से ही आक्रोशित दिखे। वकीलों ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह के नेतृत्व मे तहसील गेट पर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ घण्टो जमकर नारेबाजी की। इसके बाद वकीलों ने एसडीएम राहुल यादव को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मृतक अधिवक्ता के परिजनो को पचास लाख मुआवजा तथा हत्यारोपियों को कडी सजा दिलाये जाने एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम की मांग रखी। एसडीएम ने अधिवक्ताओं को समझाबुझाकर माहौल को शांत कराया। इसके पूर्व आमसभा में वकील हत्याकांड के विरोध मे न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभा का संयोजन उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व संचालन महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर टीपी यादव, अनिल महेश, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, विकास मिश्र, राव वीरेन्द्र सिंह, जयप्रकाश शुक्ल, शैलेंद्र सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, शिवाकांत उपाध्याय, सुरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, मिथलेश त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, सुमित त्रिपाठी, पारसनाथ सरोज, सिंटू मिश्र, राजेश द्विवेदी, सुमित त्रिपाठी, अबरार अहमद, भास्कर शुक्ल, घनश्याम मिश्र, मनन्जय यादव, प्रभाकर पाल, सुशील शुक्ल, रामलगन यादव, राजेश तिवारी, प्रमोद मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल, सुजीत तिवारी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, मनोज तिवारी, विजय श्रीवास्तव, शेष तिवारी, राजेश्वर यादव, ओपी जायसवाल, विपिन शुक्ल, मनोज शुक्ल, राकेश शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र