फोगिंग रन से सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण की शुरूआत

 फोगिंग रन से सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण की शुरूआत


भरतपुर, 02 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस एवं गांधी अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत जिला स्तर पर रामेश्वरी देवी राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ धीरेन्द्र देवर्षि के मुख्य आतिथ्य में नेहरू युवा केन्द्र एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों की 5 टीमों द्वारा फोगिंग रन के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा संग्रहण का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा बिहारी जी परिक्रमा मार्ग, जवाहर बुर्ज, अष्टधातु दरवाजा एवं शहीद स्मारक क्षेत्र से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया। 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा कोविड-19 के पोस्टर का विमोचन किया गया तथा गांधी दर्शन के तहत स्वच्छ भारत विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ धीरेन्द्र देवर्षि ने प्लास्टिक मुक्त भारत की अवधारणा पर व्याख्यान देते हुए कहा कि प्लास्टिक जीवन के हर क्षेत्र में हानिकारक इससे पर्यावरण प्रदूषण के साथ ही खेती पर दुष्प्रभाव एवं मानव जीवन पर भी विभिन्न रोगों एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा रहता है। आकादमिक प्रभारी श्रीमती मधु शर्मा ने फिट इण्डिया पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान युग में स्वस्थ रहने के लिए योग एवं प्राणायम का विशेष योगदान है। एनएसएस प्रभारी डाॅ सरोज ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ ही सामुदायिक स्वच्छता का विशेष महत्व है तभी हम स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना को पूरा कर सकेंगे। इस अवसर पर गांधी अध्ययन केन्द्र प्रभारी डाॅ अलका गोयल ने गांधी जी के जीवन दर्शन एवं विचारों का वर्तमान में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा डाॅ अंजु पाठक ने कोविड-19 जागरूकता से कोरोना के बचाव एवं सावधानियों पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुप्षाजंलि सभा का आयोजन किया जायेगा।

---------------

टिप्पणियाँ