राज्य सरकार की विफलताओं के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल प्रर्दशन।

 राज्य सरकार की विफलताओं के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल प्रर्दशन।



उदयपुरवाटी‌(सुरेशसैनी) राज्य में बढ़ते हुए अपराध,दलीत अत्याचार, महिला उत्पीडन, बिजली दरों में हो रही भारी वृद्धि एवं रीट परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने  हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता हाथों में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शाकम्बरी गेट से रवाना हुए तथा कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, कार्यक्रम संयोजक पवन शर्मा गुढा,भा ज पा नेता कुबेर सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद प्रकाश सैनी, पार्षद तेजस छीपा,जिला मानिटरिंग प्रभारी प्रभू सिंह बारेठ,जिला मंत्री रामस्वरूप सैनी,गुढा मंडल अध्यक्ष राकेश जाखड़, बालाजी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शेखावत,शहर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सैनी, महामंत्री मदन लाल सैनी,चंवरा मंडल अध्यक्ष जतन सैनी, छापोली मंडल संयोजक जगदीश गुर्जर, ओबीसी मोर्चा जिला जगदीश स्वामी,  उपाध्यक्ष राजकुमार कुमावत, किसान मोर्चा के जिला मंत्री  अनिल स्वामी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बंटी कटारिया, जिला मंत्री कमल सैनी,पूर्व सरपंच उदमीराम झाझडिया हांसलसर, शार्दुल सैनी,सवाई सिंह, प्रशांत शर्मा गुढा, नरेन्द्र सिंह,प्रितम कुमार,नरेश कानोड़िया,राज हिन्दू,पंकज कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र