मंदिर परिसर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

 मंदिर परिसर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी तथा रा.उ.प्रा.वि.रावतोड़ा जोहड़ा  के उर्जावान अध्यापक उत्तम चन्द शर्मा व उदय सिंह यादव के नेतृत्व मे  गांव की युवा टीम व रा.उ.मा.वि.डोकन के स्काउट्स ने मिलकर ग्राम डोकन मे हाल ही में  आयोजित मीठारामजी के वार्षिक मेले के कारण फैली पालीथीन व अन्य अपशिष्ट पदार्थों से मंदिर परिसर को पालीथीन मुक्त किया और पालीथीन का न्यूनतम उपयोग करने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली 

       स्थानीय संघ पाटन के सचिव शिशपाल सैनी ने बताया कि युवा टीम द्वारा पालीथीन मुक्त धाम अभियान के तहत पूर्व मे भी बाबा बागेश्वर परिसर को स्वच्छ किया गया ।स्वच्छता अभियान मे युवा टीम के मुकेश डोई ,बलवंत,बबलू,विकास,सचिन पायला,सुनिल मणकस,टीटू,व करण का विशेष योगदान रहा।

टिप्पणियाँ