प्रतापगढ़ में दुर्गा जागरण के समापन कार्यक्रम में अश्लीलता का नाच!


सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़ में दुर्गा जागरण के समापन कार्यक्रम में अश्लीलता का नाच!



लालगंज के कथित समाजसेवी नेता ने भीड़ जुटाने के लिये भगवती जागरण में कराया बार बालाओं से फूहड़ डांस।


खुद को समाजसेवी नेता बताने वाले जागरण कार्यक्रम के आयोजक जय कौशल नाम के कथित नेता ने भगवती जागरण कार्यक्रम में अश्लील डांस करवाकर कटवायी इलाके की नाक!


जागरण के स्टेज पर फूहड़ डांस के दौरान पसन्दीदा गाने पर डांस करवाने को हंगामा।


मौके पर पहुची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को कराया शांत। 


दुर्गा पांडाल में आयोजित जागरण में अश्लील डांस ने भक्तिमय कार्यक्रम को किया शर्मशार!


जागरण कार्यक्रम में इस तरह के अश्लील डांस से समाज मे कौन सा संदेश फैलाना चाहता है कथित समाजसेवी नेता !


लालगंज कस्बा के दुर्गा पूजा पंडाल का मामला।

टिप्पणियाँ