डेंगू रोग कीचिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें-जिला कलक्टर

 डेंगू रोग कीचिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़   करें-जिला कलक्टर


भरतपुर, 16 अक्टूबर।  जिले में डेंगू रोग के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आर. बी.एम. एवं जनाना चिकित्सालय परिसरों का चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारियों के   साथ   अवलोकन   किया |

       अवलोकन के दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील होकर मानवीय व्यवहारिकता के साथ डेंगू रोगियों का उपचार करें |उन्होंने आमजन से अपील की कि वे धैर्य के साथ डेंगू रोगियों के उपचार में अपना पूर्ण सहयोग करें |  उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक बैड के साथ रोगियों के उपचार के लिए लाने वाले लोगों की सुविधा के लिये बैंचें  लगाई जावें जिससेे वे सुविधाओं के लिये इधर-उधर न भटके |

      जिला कलक्टर  गुप्ता ने जनाना चिकित्सालय परिसर के अवलोकन के दौरान चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनाना चिकित्सालय में डेंगू रोग के 10 वर्ष आयुवर्ग तक के पीड़ितों को तत्काल आराम. बी. एम. चिकित्सालय में शिफ्ट करें | उन्होंने एक बैड पर एक ही डेंगू रोगी को भर्ती करें इसके लिये चिकित्सालय परिसर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अतिरिक्त बैडों की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिये | उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वह इन चिकित्सालयों में मैंनपावर  बढाने में सहयोग करें |

    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर  (शहर) रघुनाथ खटीक, नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष चौधरी, कार्यवाहक पी. एम. ओ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुकेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद  रहें | 

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र