*मया-बाजार (अयोध्या):-*
विकास खण्ड मया बाजार के अन्तर्गत ग्राम सभा सराय सागर के मजरे जोतिया गाँव में नवरात्रि की पावन बेला पर चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा व्यास कृष्णानन्द शास्त्री गर्ग ने राम वनवास के प्रसंग पर श्रोताओं को कथा का रसपान कराया
।और शास्त्री जी ने कहा की प्रभु जब - जब धरती पर आते हैं तो निज सुख के लिये नहीं, बल्कि भक्तों की विपत्ति टालने के लिये , अधर्म का विनाश करने के लिये आते हैं। इस मौके पर दयाशंकर तिवारी ,ऋषि पाण्डेय, द्वारिकानाथ तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि सुजीत मिश्रा, मास्टर मुबारक अली इदरीशी, मोहम्मद कैफ इदरीशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।