राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अलवर घुमंतु विभाग कन्या पूजन कार्यक्रम


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अलवर

घुमंतु विभाग 

कन्या पूजन कार्यक्रम 





आज दिनांक 14 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के घुमंतु विभाग के द्वारा सेवा बस्ती एवं घुमंतु समाज का कन्या पूजन कार्यक्रम पल्लीवाल जैन धर्मशाला हसन खा मेवात नगर में संपन्न किया इस मौके पर मुख्य अतिथि सरस डेयरी अलवर के चेयरमैन बन्नाराम मीणा एवं उनकी पत्नी संजू मीणा थी, विशिष्ट अतिथि खेमचंद सेन  भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री, नाथ संप्रदाय के शंभू नाथ दुबे रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता घुमंतू विभाग की जयपुर  प्रांत टोली के सदस्य डॉ पंकज गुप्ता ने की।

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन घुमंतू  के विभाग प्रमुख अश्वनी जावली ने किया ।


कार्यक्रम में मोहन जी शर्मा, श्याम शर्मा, सुरेश गुप्ता, रोहन लोहार, अंजलि लोहार,  चंद्रशेखर शर्मा

सुरेश तिवारी, खेमचंद सेन, समीर तिवारी, संजय खुराना, राजेंद्र वैध जयप्रकाश गोतम, आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 इस मौके पर अतिथियों ने सेवा बस्ती और घुमंतू समुदाय की दुर्गा रूपी कन्या बच्चियों के पैर धो कर माल्यार्पण कर किताब पेन पेंसिल जोमेट्रिक बॉक्स उपहार स्वरूप देकर भोजन कराया और कन्या पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। 


इस मौके पर डॉ. पंकज गुप्ता ने अपने उद्बोधन ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पूरे हिंदुस्तान में राष्ट्र की भावना से काम कर रहा है और ऐसे समुदाय जो विकास से दूर है महरूम है जिनको विकास की मुख्यधारा मैं अभी लाया नहीं जा सका है यह नहीं आ पाए हैं ऐसे घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू समुदाय को विकास पढ़ाई लिखाई और जागृति के द्वारा मुख्यधारा में लाने का काम कर रहा है मुख्य अतिथि बन्नाराम मीणा ने आने वाले समय में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र