लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आँचल बालिका गृह वैशाली नगर में सेनेटरी पैड एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया

जयपुर पांच अक्टूबर को लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आँचल बालिका गृह वैशाली नगर में सेनेटरी पैड एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया





गया | आँचल बालिका गृह में सभी बच्चे अनाथ है एवं इसमें समाजसेवी सीमा सेठी एवं उनकी टीम द्वारा इन बच्चो को सभी सुविधा दी जाती है | इस कार्यक्रम की संयोजक क्लब की सचिव स्वाति सचिन जैन एवं लायन सचिन कुमार जैन थे, क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट लायन आर पी विजय, क्लब अध्यक्ष लायन कमल जैन लायन सीमा सेठी, आदि भी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ