गरीबों के मसीहा बनकर कार्य कर राहत पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत - सांसद डांगी

 गरीबों के मसीहा बनकर कार्य कर राहत पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत - सांसद डांगी





- सांसद डांगी ने कार्यकर्ताओं के घर जाकर जताया शोक 


- आमजन ने जगह जगह रोक किया स्वागत बताइए समस्याएं सांसद डांगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश ।


आबूरोड। गरीबों के मसीहा बनकर कार्य कर रहात पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप आभार तो मुख्यमंत्री गहलोत का दो जिन्होंने आमजन को घर बैठे राहत पहुंचाने के लिए यह शिविर और प्रशासन को गांव-गांव घर-घर भेजा है यह बात आबूरोड के मोरथला गांव में ग्रामीणों के पानी ओर हेडपंप की समस्या के हाथो हाथ निस्तारित करने पर महिलाओं द्वारा डांगी को धन्यवाद देने पर कही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि 

सांसद नीरज डांगी ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों ओर सरकारी योजनोंओ में भाग लिया डांगी ने सुबह नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष यसीफ पठान के सातपुर आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को ढांढस बंधाया इसके बाद सांसद डांगी ने चेक पोस्ट चौराहा , लुनियापुरा, और मोरथला एवम किवरली गांव के चौराहे पर आमजन की समस्याएं सुनी जहां लोगों ने डांगी का स्वागत कर अपनी समस्याओं के ज्ञापन दिए और अपनी परेशानियां बताई जिस पर सांसद डांगी ने मौके से ही फोन कर अधिकारियों को समाधान के निर्देश प्रदान किये दौरे के दौरान सांसद डांगी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित मोरथला गांव में शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों को पट्टे पेंशन प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति लाईट कनेक्सन आदि वितरित किए और उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए इस अवसर पर आबूरोड पंचायत समिति के प्रधान लीलाराम गरासिया उपप्रधान ललित सिंह सांखला जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत नगर अध्यक्ष अमित जोशी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, जिला परिषद के पूर्व सदस्य कुलदीप सिंह, पिंडवाड़ा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अचलसिंह, सुरेश रावल, सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा, पूर्व पार्षद जेपी सिंह, मोहमद असलम, सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, गजेंद्र काग, पार्षद सुनील खोत, दिनेश मेघवाल, किशन परिहार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि ओर कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र