गरीबों के मसीहा बनकर कार्य कर राहत पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत - सांसद डांगी

 गरीबों के मसीहा बनकर कार्य कर राहत पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत - सांसद डांगी





- सांसद डांगी ने कार्यकर्ताओं के घर जाकर जताया शोक 


- आमजन ने जगह जगह रोक किया स्वागत बताइए समस्याएं सांसद डांगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश ।


आबूरोड। गरीबों के मसीहा बनकर कार्य कर रहात पहुंचा रहे हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आप आभार तो मुख्यमंत्री गहलोत का दो जिन्होंने आमजन को घर बैठे राहत पहुंचाने के लिए यह शिविर और प्रशासन को गांव-गांव घर-घर भेजा है यह बात आबूरोड के मोरथला गांव में ग्रामीणों के पानी ओर हेडपंप की समस्या के हाथो हाथ निस्तारित करने पर महिलाओं द्वारा डांगी को धन्यवाद देने पर कही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि 

सांसद नीरज डांगी ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों ओर सरकारी योजनोंओ में भाग लिया डांगी ने सुबह नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष यसीफ पठान के सातपुर आवास पर पहुंचकर उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को ढांढस बंधाया इसके बाद सांसद डांगी ने चेक पोस्ट चौराहा , लुनियापुरा, और मोरथला एवम किवरली गांव के चौराहे पर आमजन की समस्याएं सुनी जहां लोगों ने डांगी का स्वागत कर अपनी समस्याओं के ज्ञापन दिए और अपनी परेशानियां बताई जिस पर सांसद डांगी ने मौके से ही फोन कर अधिकारियों को समाधान के निर्देश प्रदान किये दौरे के दौरान सांसद डांगी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित मोरथला गांव में शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों को पट्टे पेंशन प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति लाईट कनेक्सन आदि वितरित किए और उपस्थित अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए इस अवसर पर आबूरोड पंचायत समिति के प्रधान लीलाराम गरासिया उपप्रधान ललित सिंह सांखला जिला उपाध्यक्ष राजेश गहलोत नगर अध्यक्ष अमित जोशी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, जिला परिषद के पूर्व सदस्य कुलदीप सिंह, पिंडवाड़ा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अचलसिंह, सुरेश रावल, सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा, पूर्व पार्षद जेपी सिंह, मोहमद असलम, सैनी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, गजेंद्र काग, पार्षद सुनील खोत, दिनेश मेघवाल, किशन परिहार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि ओर कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ