पेगासस जासूसी कांड में केंद्र सरकार को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश*



*पेगासस जासूसी कांड में केंद्र सरकार को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिए जांच के आदेश*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार पेगासस से जासूसी को लेकर केंद्र सरकार पर थे हमलावर*

*जांच टीम में सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज दो साइबर एक्सपर्ट करेंगे जांच*


*मुर्गदर्शक बनकर नहीं रह सकते-सुप्रीम कोर्ट*

*सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज आर, वी, रविंद्रन की निगरानी में होगी जांच दो साइबर एक्सपर्ट आलोक जोशी और संदीप ओबरॉय भी शामिल*


*निजता की रक्षा जरूरी है तकनीक का इस्तेमाल जनहित में हो-सुप्रीम कोर्ट*

*केंद्र सरकार ने इस मामले में माकूल जवाब नहीं दिया केंद्र सरकार पर कई नेताओं पत्रकारों और दिग्गज हस्तियों के फोन की जासूसी करने के आरोप लगे हैं-सुप्रीम कोर्ट*


*पेगासस जासूसी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 याचिकाएं दायर हुई थी*

*2 महीने बाद इस मामले में होगी अगली सुनवा


*ओपी राजभर ने सपा से गठबंधन का ऐलान किया*

*सुभासपा की जनसभा में बोले ओमप्रकाश राजभर*


*2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे*

*घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक माफ करेंगे*


*बंगाल में 'खेला होबे', यूपी में 'खदेड़ा होबे'*

*यूपी के लोग बीजेपी की विदाई के इंतजार में*


*नेता वोट मांगने आए तो महंगाई पर सवाल करें*

*यूपी की जनता महंगाई से निजात चाहती है*


*अखिलेश सरकार बनने पर गरीबों का फ्री इलाज*

*गरीबों का फ्री में इलाज का कानून पास कराएंगे*


*पुलिस विभाग की ड्यूटी 8 घंटे की करेंगे*

*गृह जिलों के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी*


*सभी पुरानी सरकारी पेंशन बहाल कराएंगे*

*सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधा देंगे*


*पूरे उत्तर प्रदेश को शिक्षित करने का लक्ष्य*

*जो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा उनको जेल भेजेंगे*



 *आगरा*


*आशीर्वाद जन सभा मे भीड़ देखकर गदगद हुए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी*


*लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत को सुनने उमड़ा जनसैलाब*

*मिनी छिपरोली के नाम से प्रसिद्ध फतेहपुर सीकरी विधानसभा मे लोकदल को अपार जनसमर्थन*


*किरावली के रामवीर क्रीड़ा स्थल में राष्ट्रीय लोकदल का शक्ति प्रदर्शन*

*सर्व समाज के लोगो ने जयंत चौधरी को पगड़ी पहनाकर किया स्वागत*

*अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर के साथ रैली में कहा, बंगाल के बाद अब यूपी में "खदेड़ा" होगा*


*मैंने लखनऊ में कहा था कि जिस दरवाजे से बीजेपी सत्ता में आई है वो दरवाजा ओपी राजभर ने बंद कर दिया और हमलोग ने मिलकर सिटकनी लगा दी है...*

टिप्पणियाँ