अहिंसा का मार्ग सर्वोपरि कलक्टर महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा ले- कलक्टर गांधी, शास्त्री जयन्ति पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित
सुरेशसैनी
झुंझुनूं 02 अक्टूबर, जिला प्रशासन एवं गांधी जीवन दर्शन समिति, भारत स्काउट गाइड, समाज कल्याण, नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर गांधी पार्क झुंझुनूं में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन जिला कलक्टर श्री यू.डी. खान के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक किया गया।
इस दौरान प्रातः स्मरामि सरस्वती वन्दना गुरु वन्दना, रामधुन, नामधुन सभी धर्मों की प्रार्थनाऐं, मौन प्रार्थना, वी शैल ऑवरकम हर देश में तू शान्ति पाठ का सामूहिक रूप से वाचन किया गया तथा इस दौरान एस. एस. मोदी स्कूल के संगीत शिक्षक आत्माराम जांगिड़ द्वारा हे राम....तथा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तैने कहिये भजनों की सुमधूर स्वर लहरी बिखेरी गई तथा उनका साथ विद्यालय के छात्र दक्ष खत्री तथा अक्षिता जांगिड़ व वेदिका जांगिड़ ने दिया तो इस दौरान हाजी मोहम्मद फारूख द्वारा इस्लाम प्रार्थना, सुशील कुमार जैन द्वारा जैन णमोकार मंत्र, सरदार अजयदीप सिंह कांग द्वारा सिक्ख प्रार्थना तथ पण्डित चन्द्रभूषण पाण्डेय द्वारा वैदिक प्रार्थना श्रीराम स्तुति का वाचन किया गया।
इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर श्री यूडी खान ने कहा कि गांधी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन अहिंसा के सिद्धान्त को अपनाकर पूर्ण किया सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने अपने नेतृत्व में देश को आजादी दिलवाई, उन्होनें अंग्रेजों के विरूद्ध विभिन्न आन्दोलन एवं सत्याग्रह किये जो कि आजादी के इतिहास में अपना अहम स्थान रखते है। जिला कलक्टर ने सभी को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया। साथ ही कहा कि समाज में सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं अमन चैन कायम रहे इसके लिए गांधीजी जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे।
इस दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारीलाल सैनी ने गांधीजी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुये सभी का आभार प्रकट किया सर्वधर्म प्रार्थना सभा से पूर्व जिला कलक्टर यूडी खान एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने गांधीजी व शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की।
इनकी रही उपस्थिति :- कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र मीणा, विप्लव न्यौला उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग, हिमांशु सिंह सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, मो. असफाक खान सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, देवेन्द्र कुमार सहायक निदेशक पर्यटन विभाग, राजेश कुमार ओला जिला खेल अधिकारी, लोकेन्द्र दादरवाल पुलिस उप अधीक्षक, सन्तोष निर्वाण राज्य संगठन आयुक्त गाइड राजस्थान सुभिता महला सी.ओ. गाइड, पवन अमरावत राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र, मंगलराम जाखड़ जिला युवा अधिकारी विजय हिन्द जालिमपुरिया, बाबूलाल चन्देल मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, जगदीश पलसानिया XEN, रणजीत गोदारा AEN, रामदेवसिंह गढ़वाल, रामानन्द आजाद, अनिता कटेवा विजय गर्वा, सौरव केडिया, सुमन डारा, मुकेश यादव, सरीता कुल्हरी सहित स्काउट गाइड रोवर रेंजर, खिलाड़ी छात्र छात्राओं, प्रशिक्षु नर्सिंग कर्मी छात्राऐं एवं नगरपरिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।ं