साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिले

 साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिले 




सिमारला जागीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया इस दौरान 64 छात्राओं को साइकिल बांटी गई साइकिल मिलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने स्कुल प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब उन्हें स्कुल आने जाने में असुविधा नहीं होगी इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि घासीराम यादव, सरपंच  घासीराम हरितवाल, कार्यवाहक प्रधानाचार्य विमला चौधरी  बद्री यादव भागीरथ मल मीणा गोपाल हरितवाल गोपाल बागड़ा शेर सिंह कुड़ी सुवालाल महरिया सोहन सिंह शेखावत एवं समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहा

टिप्पणियाँ