सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के समापन

 सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के समापन


पर विशेष बच्चों की संस्था आशा का झरना द्वारा झुंझुंनू (सुरेशसैनी)खेमी सती मंदिर स्थित प्रांगण में विशेष योग्यजन क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । पचास मीटर दौड़ , सौ मीटर रेस ,सॉफ़्टबॉल थ्रो , शॉट पुट , स्टैंडिंग जंप , लंबी कूद सहित 15  इवेंट में सौ से अधिक मानसिक विमंदित व मूक बधिर बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । स्नेहा दीपिका प्रीतम गनेश आदिल अदनान ने स्वर्ण पदक जीते जायद तोफिक लक्की हेमंत अरमान रजत पदक विजेता रहे वहीं समीर अब्दुल सादिया रीना रौनक ने कांस्य पदक प्राप्त किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के राजीव कुल्हार ने योजनाओं की जानकारी दी अध्यक्षता राजस्थान कॉमर्स फ़ाउंडेशन के राष्ट्रपति पुलिस पदक सम्मानित राजेंद्र प्रसाद शर्मा व देवेंद्र शर्मा ने करते हुए आशा का झरना द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की विशिष्ठ अतिथि आर ए सी कंपनी कमांडर रामनिवास योगी सुबेदार श्रीचंद ने दिव्यांग बच्चों को पदक प्रदान किए राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के हरचंद महला व कैलाश टेलर की ओर से दो दिव्यांगों को व्हील चेयर वितरित की गई सामाजिक सरोकारों में अग्रणी ए यू स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंधक संदीप शर्मा वेद प्रकाश शर्मा मनोज सिंह कर्णावत राज सिंह द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए संस्था को दो वॉटर कूलर भेंट करने की घोषणा की गई सभी प्रतिभागियों को खाना व उपहार राजस्थान फ़ाउंडेशन की ओर से दिए गए  आशा का झरना समन्वयक विनोद सैनी व राजेश कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ