म्यूजिक वीडियो 'तेरी आशिकी में' की रिकॉर्डिंग सम्पन्न
संवाददाता सुनिल ज्ञानदेव भोसले पुणे
शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले शांतनु भामरे द्वारा बनाई जा रही म्यूजिक वीडियो 'तेरी आशिकी में' का गीत बॉलीवुड के चर्चित सिंगर अमन त्रिखा और फेमल सिंगर कोमल कृष्णा के स्वर में लोखंडवाला अंधेरी वेस्ट मुम्बई स्थित ऑडियो गैराज स्टूडियो में संगीत निर्देशक अजय नाइक के निर्देशन में रिकॉर्ड किया गया। सॉन्ग एल्बम 'तेरी आशिकी में' के वीडियो में अभिनेत्री एलेना टुटेजा और अभिनेता शांतनु भामरे की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी, आप उनका सेन्सनशनल रोमान्स देखोगे.
इस रोमांटिक और सेंसेशनल म्यूजिक वीडियो को शान से एंटरटेनमेंट के तरफ से संगीतप्रेमियों के लिए 2021 साल खतम से पाहिले एक अनोखे सौगात के रूप में पेश किया जाएगा।
इस म्युजिक विडिओ का मार्केटिंग कर रहा सुनिल ज्ञानदेव भोसले आखिल भारतीय मराठी चित्रपट निर्माता महामंडळ का उप आध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य संपादक
इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता शांतनु भामरे, फिल्म निर्देशक अशोक त्यागी की हिंदी फिल्म 'रेड' में अत्यांत महत्व की जेलर की भूमिका फेमस कमलेश सावंत के साथ निभाने के बाद से बॉलीवुड में इन दिनों एक चर्चित शख्सियत के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
हल्ली में शांतनु भामरे इनोकी *हाफ सत्य* हिंदी फिल्म के लिये चुना गया, इस हिंदी फिल्म में भी वो प्रमुख किरदार निभाने वाले है।