पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

 पुलिस ने  चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*


सुभाष तिवारी लखनऊ

श्री अजय साहनी, पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना पवारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 20.10.2021 को रज्जूपुर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना सवार एक व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करते हुए देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम पिन्टू बनवासी पुत्र पाले बनवासी नि0 सराय पवाँरा थाना पवाँरा जनपद जौनपुर बताया व मोटर साइकिल के कागजात मांगने पर बताया कि उक्त बजाज प्लेटिना को सोराव जनपद प्रयागराज से चोरी किया है। जिस पर कूट रचित तरीके से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग किया जा रहा है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त पिन्टू बनवासी को मा0 न्यायालय भेजा गया। 

*गिरफ्तार अभियुक्त–* 

पिन्टू बनवासी पुत्र पाले बनवासी नि0 सरायपवाँरा जनपद जौनपुर  

*बरामदगी का विवरण-*

 एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना जिस पर कूट रचित नं0 UP 72 AP 2326

*पंजीकृत अभियोग–*

मु0अ0सं0 107/2021 धारा 411/420/467/468/471  IPC थाना पवाँरा जनपद जौनपुर

*गिरफ्तारी करने वाली  पुलिस  टीम-*

1.उ0नि0 श्री शितलू राम थाना पवाँरा जनपद जौनपुर। 

2.उ0नि0 श्री वासुदेव प्रसाद थाना पवाँरा जनपद जौनपुर। 

3.का0 आशीष यादव, का0  अभिषेक यादव थाना पवाँरा जनपद जौनपुर।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र