इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवाहित बेटी को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी देने का दिया आदेश

 *इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवाहित बेटी को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी देने का दिया आदेश


*

सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ को स्वास्थ्य कर्मी की विवाहित बेटी को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने विमला श्रीवास्तव केस (Vimla Srivastava Case) में विवाहित पुत्री को भी परिवार में शामिल कर लिया है. कोर्ट ने सीएमओ के नियुक्ति से इंकार करने के आदेश को रद्द कर दिया है और तीन माह में नये सिरे से आदेश पारित करने का आदेश दिया है*


*यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने फिनिफ लोधी की याचिका पर फैसला सुनाते हुए दिया. याचिका पर अधिवक्ता घनश्याम मौर्य ने बहस की थी. इनका कहना था कि याची की मां सुधा भंडारी मेरठ के भुदब्रल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उप केन्द्र गोला बुधा में महिला स्वास्थ्य कर्मी थीं*


*सेवाकाल में उनकी मृत्यु हो गई, तो विवाहित बेटी ने आश्रित कोटे में नियुक्ति के लिए अर्जी दी थी. इस अर्जी को सीएमओ ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि विवाहित बेटी मृतक सरकारी कर्मचारी के परिवार में शामिल नहीं है. मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी के इस आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी थी. इस याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को विवाहित बेटी को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति देने का आदेश दिया*

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र