भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व हर दिल अजीज आमेर विधायक सतीश पूनिया के झुंझुनू आगमन पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया

 भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व हर दिल अजीज आमेर विधायक  सतीश पूनिया के झुंझुनू आगमन पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया


 झुंझुनूं (सुरेशसैनी)21 अक्टूबर गुरुवार को शहर के पीपली चौक चौराहे पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शौकत अली चौहान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व हर दिल अजीज आमेर विधायक श्री सतीश पूनिया के झुंझुनू आगमन पर उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा साथ ही जिले के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की ओर से मिठाई खिलाकर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी इस अवसर पर स्वागत करने वालों में मोर्चा के जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अब्दुल मस्जिद अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर शौकत अली, हाजी अब्दुल रहमान मोम, जिला उपाध्यक्ष नदीम भाटी, रफीक अहमद खान, खलील खलील सिलावट, नरगिस बानो मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष इमरान खान राठौड़, हाजी रशीद सिलावट, उस्मान गनी लादू सरिया, तस्लीम ख़ान नवा वाले, अब्दुल जब्बार अब्बासी, हाजी मोहम्मद हाजी मोहम्मद अयूब, हनीफ महंसारिय, अब्दुल कदीर इलाई, सहित अनेक मोर्चा के  कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ