ट्रेन से कटकर दो की मौत:-
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराज पुरामुफ्ती में ट्रेन से कटकर दो की हुई मौत। एक नाम गोरा मांझी तो दूसरे का धर्मेंद्र मांझी बताया जा रहा है। दोनों बिहार के थाना महकार के रहने वाले थे। दोनों यहां पर मजदूरी का काम करते थे। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की पड़ताल की जा रही है।