प्रशासन शहरों के संग अभियान का होगा शुभारंभ

 प्रशासन शहरों के संग अभियान का होगा शुभारंभ



रींगस : राज्य सरकार द्वारा आम जन को लाभान्वित करने के लिए चलाए जा रहे अभियान प्रशासन शहरों के संग अभियान का शुभारंभ शनिवार को होगा।

पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत व अधिशासी अधिकारी हरिनारायण यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में स्टेट ग्रांट एक्ट, खांचा भूमि आवंटन, 90 ए के तहत पट्टा, 69 ए के तहत पट्टा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, नल बिजली एनओसी, भू उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, सड़क नाली निर्माण, स्वरोजगार कार्यक्रम, स्ट्रीट वेंडर्स ऋण, स्ट्रीट वेंडर्स कार्य एवं प्रमाण पत्र, भूमि संबंधी समस्त कार्य, संपूर्ण सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण निराकरण, विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग, परित्यागता पेंशन, अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित नगर पालिका से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ