*भरवारी की बेटी लंदन के लफबरो यूनिवर्सिटी में करेगी साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई
*
*ब्रिटिश की 121 यूनिवर्सिटी में छठा स्थान हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन*
*ब्रिटेन की लफबरो यूनिवर्सिटी से स्कालरशिप के साथ दाखिले का मिला ऑफर*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*कोखराज कौशाम्बी ।* भरवारी कस्बे की रहने वाली छात्रा ने जनपद का नाम रोशन करते हुए ब्रिटेन की 121 यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त कर स्कॉलर शिप के साथ दाखिले का मिला ऑफर इस बात की खबर मिलते ही छात्रा के परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर ।
नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के वार्ड नं 16 देहदानी डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर गौरा पुरानी बाजार की रहने वाली 18 वर्षीय रिया केसरवानी पुत्री विनोद केसरवानी ने भरवारी के भवन्स मेहता विद्याश्रम कालेज से हाईस्कूल व राजस्थान के कोटा से इंटरमीडिएट के साथ आईआईटी जी की तैयारी किया जिसके बाद रिया केसरवानी को ब्रिटेन की लफबरो यूनिवर्सिटी में तीन वर्ष पहले कम्प्यूटर साइंस चौथा स्थान हासिल किया छात्रा के लगन व मेहनत को देखते हुए ग्रेट ब्रिटेन की 121 यूनिवर्सिटी में रिया केसरवानी ने छठा स्थान प्राप्त किया जिसके बाद यूनिवर्सिटी लंदन की लफबरो यूनिवर्सिटी से रिया केसरवानी को स्कालरशिप के साथ दाखिले का ऑफर मिला यह खबर जैसे ही रिया के परिजनों समेत रिश्तेदारों को मिली तो खुशी की लहर दौड़ गयी । छात्रा के पिता विनोद केसरवानी की भरवारी कस्बे के गौरा रोड में विनोद वस्त्रालय के नाम से दुकान है । छात्रा के पिता विनोद ने बताया रिया ग्रेट ब्रिटेन के लंदन में साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करेगी ।