अग्रवाल समाज ने किया चिकित्सा राज्य मंत्री व आईएएस में चयनित गौरव गोयल का नागरिक अभिनंदन*

 *अग्रवाल समाज ने किया चिकित्सा राज्य मंत्री व आईएएस में चयनित गौरव गोयल का नागरिक अभिनंदन*





भरतपुर, 12 अक्टूबर। अग्रवाल समाज की ओर से बयाना नगर पालिका के चेयरमैन विनोद अग्रवाल बट्टा के नेतृत्व में मंगलवार शाम मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग तथा आईएएस में चयनित कस्बा निवासी गौरव गोयल का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल महासभा के जिला अध्यक्ष अनुराग गर्ग, कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा, अग्रवाल समाज बयाना के अध्यक्ष सुरेशचंद सिंघल, पूर्व सरपंच बैजनाथ दमदमा, कुम्हेर नपा. चेयरमैन राजीव अग्रवाल व खेडली नपा. के पूर्व चेयरमैन सत्यव्रत आर्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में नपा. चेयरमैन विनोद बट्टा सहित अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग का साफा , स्मृति चिन्ह, चांदी का मुकुट, 51 किलो की माला, तलवार भेंट कर तथा आईएएस में चयनित गौरव गोयल का भी स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर  अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहली बार ईडब्ल्यूएस के कारण सभी जाति धर्म के लोगों को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि बयाना- रूपवास में स्थित खनन क्षेत्र को राज्य सरकार ने पहल करते हुए वन क्षेत्र से डि-नोटिफाई कराया है इसके कारण वैध खनन का रास्ता खुल गया है। कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उषा अग्रवाल ने राज्यमंत्री से बयाना में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सरकारी चिकित्सालय व  रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने की मांग रखी। इस पर मंत्री डॉ गर्ग ने कहा कि नवीन अस्पताल निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया है। जमीन आवंटित होते ही नवीन अस्पताल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद सिंघल, कमल आर्य, सतीश सिंघल, सुरेश बंसल, बृजमोहन गुप्ता, नरेंद्र दमदमा, प्रवीण जैन, हितेश गोयल, मणि अग्रवाल, नरेश बारैठा, प्रदीप आर्य, आशीष बंसल, शुभ अग्रवाल, पॉपी, प्रशांत अग्रवाल, सीए विष्णु गर्ग, केतन बंसल सहित अग्रवाल समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व रास्ते मे पंचायत समिति पर सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि दीवान शेरगढ़ के नेतृत्व में सरपंचों ने तथा रीको रोड परी को व्यापारियों ने राज्यमंत्री का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र