मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन से अधिक घायल

 मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन से अधिक घायल    


सुभाष तिवारी अनुराग 


    संग्रामगढ़ प्रतापगढ़ अंतिम संस्कार में शामिल होने दूर दूर से आए रिश्तेदारों को मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राहत मिली संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हिसामपुर बाजार गांव निवासी मोहम्मद सलीम टेलरिंग का काम करता है रविवार की शाम उसकी पुत्री चमन बानो 18 वर्ष की अचानक तबीयत खराब हो गई थी आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले गए आते हो वहां से उसे घर वापस लाया गया जहां देर शाम उसकी मौत हो गई सोमवार की सुबह परिजन उसका शव लेकर संग्रामगढ़ आए वहां पर कब्र खोदी जा रही थी वहां पर मौजूद पीपल के वृक्ष में मधुमक्खियों ने अपना छक्का लगाया था इसी दौरान किसी पक्षी के टोट हारने पर मधुमक्खियां विचलित हो गई और अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मोहम्मद शरीफ 60 वर्ष पुत्र अब्दुल शकूर मोहम्मद मुबीन 45 वर्ष पुत्र अब्दुल मजीद जान मोहम्मद 50 वर्ष पुत्र पीर मोहम्मद जावेद अहमद 35 वर्ष पुत्र रफीफ अहमद तैमब दुसैन 48 वर्ष मो.आविद मो.फैसल 27 वर्ष अब्दुल वहीद मो.अरसद 22 वर्ष मो.असलग आदि लोगों को मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गए जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र संग्रामगढ़ में चल रहा है

टिप्पणियाँ
Popular posts
दरोगा ओर महिला पुलिस कर्मी मना रहे थे बन्द कमरे में रंगरेलियां,* *मौके पर महिला पुलिस कर्मी के परिवार ने दरोगा को दबोचा,*
चित्र
मेरा अधिकार संस्था ने 5000 झंडे निशुल्क वितरित किए
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
गरीबो के आसियाने हटाकर गांधीनगर पोस्ट ऑफिस मार्ग पर नाले से सटकर पालिका प्रसाशन की मिली भगत से खुलेआम हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर को भेजा ज्ञापन।
चित्र