प्रतापगढ़ में फिर पकड़ी गयी नकली शराब

 प्रतापगढ़ में फिर पकड़ी गयी नकली शराब










आबकारी विभाग ने कनेवरा ठेका पांच ड्रम केमिकल लिया कब्जे में 

सुभाष तिवारी लखनऊ

रानीगंज (प्रतापगढ़ ) प्रतापगढ़ में शराब माफिया कानून और पुलिस की आँखों में धूल झोंक रहे है। शराब माफियाओ को ना तो पुलिस का और ना ही कानून का भय है। प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना अंतर्गत कनेवरा बाजार स्थित एक शराब की दुकान से करीब तीन लाख की पांच ड्रम अवैध शराब (स्प्रिट) गिरफ्तार जाने से शराब माफियाओं एवं उनके चहेतो में हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग प्रयागराज द्वारा शनिवार को फतनपुर थाना क्षेत्र के कनेवरा बाजार से पांच ड्रम नकली शराब बनाने के केमिकल का भंडाफोड़ किया है।मौके पर फरेंसिक टीम भी जाँच में लगी है सूचना पर प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी कनेवरा पहुँच गए और दो लोगो के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले की गंभीरता से जाँच कर दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवायी करने का निर्देश दिया है। क्षेत्र के शराब माफियाओ का नेटवर्क बड़ा होने के एवं सत्तापक्ष के कुछ नेताओं की शरण में रहने के कारण पुलिस भी इन पर हाँथ डालने से कटराती है और इनके खिलाफ कोई खुलकर आवाज नही उठाता। अब देखना यह है कि इस मामले में पुलिस कितना एक्टिव होती है।

टिप्पणियाँ