सरपंच के संघर्ष और श्री सीमेंट प्लांट के सहयोग से गांव में लगी लाइटें, रोशन हुआ गाँव चमन*

 *सरपंच के संघर्ष और श्री सीमेंट प्लांट के सहयोग से गांव में लगी लाइटें, रोशन हुआ गाँव चमन*





*आसलपुर गौरव पारीक*


ग्राम पंचायत आसलपुर में तब लोगों की खुशी लहर का ठिकाना नहीं रहा जब सूरज ढलते ही गली मोहल्ले उजाला बिखरा हुआ नजर आया। आसलपुर गांव की हर गली मोहल्ले और चौराहे पर रोशनी नजर आ रही थी और यह सपना पूरा किया गांव कि सरपंच सरला कुमावत ने गांव में सोलर लाइट लगवा कर सरपंच  कुमावत ने श्री सीमेंट प्लांट की मदद से ग्राम पंचायत आसलपुर को एक और नई सौगात दे दी है आसलपुर गांव में पहले रोड लाइट की अच्छी व्यवस्था नहीं होने से गांव में अंधेरा छाया रहता था।   इस बीच गांव के सरपंच सरला कुमावत और जनप्रतिनिधि कमलेश कुमावत ने दीपावली पर्व तक गांव को अंधेरे से मुक्त करने के लिए संघर्ष शुरू किया और श्री सीमेंट प्लांट की मदद से आज पूरा गांव शाम ढलते ही रोशनी से जगमगा जाता है। सरपंच सरला कुमावत की इस पहल का ग्रामीणों ने भी स्वागत किया। सरपंच सरला का कहना है कि जब वे सरपंच नहीं थी तब ग्रामीणों से वादा किया था कि वे पूरे गांव को सोलर लाइट से रोशन करेंगे। सरपंच बनने के बाद उन्होंने गांव की रोड लाइट व्यवस्था के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर लगाए, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। जिम्मेदारों के अनदेखी करने पर सरपंच सरला ने श्री सीमेंट प्लांट से इसके बारे में चर्चा की और गांव की गली-गली में सोलर लाइटें लगवाकर पूरे गांव को रोशनी से जगमग कर दिया।

गांव में पहले रात्रि के समय जगह-जगह अधिक अंधेरा रहता था जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब सोलर लाइट से पूरा गांव दूधिया रोशनी से जगमगा गया है

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मंगलाराम स्वामी वार्ड पंच राजू वर्मा वार्ड पंच कमलेश कुमावत उपसरपंच राजेंद्र सिंह वार्ड पंच कल्याण कुमावत  नंदकिशोर कुमावत आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ