प्रतापगढ़
सुभाष तिवारी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ में पंचायत भवन पर दस सालों से दबंग ने कर रखा है कब्जा।
कई बार पंचायत भवन खाली कराने को पहुँचे स्थानीय अफसर।
कोटेदार के परिजनों की दबंगई से कब्जा हटवाये बगैर वापिस लौट आये अफसर।
आसपुर देवसरा ब्लाक के रमगढ़ा गांव के पंचायत भवन पर स्थानीय कोटेदार ने जमाया है कब्जा ।
भवन में भूसा -उपली रखने के साथ ही कैंपस में बांध दिया है जानवर।
पंचायत भवन को बना दिया है पशुशाला और अपना घर-स्टोर।
ग्राम प्रधान प्रिया सिंह ने आला अफसरों से पंचायत भवन खाली कराने की लगाई गुहार।
गांव के दबंग ने गांव के सचिवालय पर ही कर रखा है कब्जा तो विकास के लिये कैसे काम करेगी ग्राम पंचायत!
आसपुर देवसरा ब्लाक के रमगढ़ा गांव का मामला।