गौशाला मल्लू पुर में रोती बेजुबान गौ माता मालामाल होते अधिकारी ==


 गौशाला मल्लू पुर में रोती बेजुबान गौ माता मालामाल होते अधिकारी ==

सुभाष तिवारी लखनऊ=========== बदलापुर, जौनपुर ,शनिवार 23 अक्टूबर 2021 |बदलापुर ब्लाक अंतर्गत सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लू पुर मे बने गौशाला मे बेजुबान गायों की दुर्दशा को देखते हुए क्षेत्रीय जनता द्वारा बार-बार हो रही शिकायतों को देखते हुए आज विद्युत ध्वनि जिला संवाददाता व कमेटी मेंबर रमेश चंद्र तिवारी के दिशा निर्देश पर विद्युत ध्वनि टीम मल्लू पुर गौशाला में पहुंचकर गौशाला की व्यवस्था को देखा तो वहां की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली दिखी, गौशाला के अंदर सभी जानवर भूख भूख प्यास से तड़प तड़प मर रहे हैं सारे जानवर धूप व सीत मे  खुले में रहने को मजबूर हैं ,आए दिन 2-4 जानवर भूख और बीमारी के कारण मर रहे हैं ,पूरे गौशाला के अगल-बगल कोई जगह ऐसी नहीं बची है जहां जानवर ना दफनाए गए हो कुछ जानवरों के कंकाल बाहर ही दिखाई दे रहे हैं दुख की बात यह है कि वही बगल में 200 वर्ष पुराना ऐतिहासिक मंदिर मंगला देवी का है जहां पर इस समय राम कथा का भी आयोजन चल रहा है जिससे वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो रहीहै,अगल-बगल पड़े कंकाल को कुत्ते  खा रहे हैं इस हृदय विदारक घटना को देखकर वहां पर उपस्थित लोगों का मन विचलित हो रहा है और महामारी की आशंका बनी हुई है, जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिक व मंगला देवी मंदिर पुजारी राजकिशोर पांडेय द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखित सूचना दी गई परंतु उस पर लीपापोती करते हुए मुख्य पशु अधिकारी बदलापुर व घनश्यामपुर पशु डॉक्टर ने फर्जी तरीके से राज किशोर पांडे की सिग्नेचर कर संबंधित अधिकारियों को आख्या भेज दी गई ,जिस आशय की सूचना आवेदक राज किशोर पांडे को लगी तो वह अवाक रह गए उन्होंने विद्युत ध्वनि संवाददाता व टीम के सामने अपने साथ हुए फर्जीवाड़े की शिकायत की और कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से इस आशय की जानकारी उच्चाधिकारियों तक  पहुंचाना चाह रहा हूं और न्यायपालिका की शरण लेने के लिए बिल्कुल तैयार हूं ,इस आशय की जानकारी लेने विद्युत ध्वनि टीम जब गौशाला के अंदर पहुंची तो वहां के कर्मचारी कमलेश अमृतलाल राम बच्चन ने बताया 24 घंटे कार्य करने के बाद आज तक हम लोगों को वेतन नहीं मिला है कर्मचारियों ने बताया कि प्रति गाय पर ₹30 प्रतिदिन के हिसाब से महीने का ₹273000 आवंटित किया जाता है परंतु संबंधित अधिकारियों द्वारा ना तो हम लोगों का वेतन दिया गया और ना ही गायों के लिए छाव ,दवा ,चारा ,पानी की समुचित व्यवस्था की गई है क्षेत्रीय जनता गौ माता की  दुर्दशा को देखते हुए इस आशय की जांच करते हुए  बेजुबान बेसहारा गायों के पेट को काटकर अपनी झोली भरने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है|

टिप्पणियाँ