डीजल व पेट्रोल के दाम रोज बढ़ाकर मोदी सरकार मंहगाई से पीड़ित गरीब तपके की जेब पर डाल रही डाका- प्रमोद तिवारी

 डीजल व पेट्रोल के दाम रोज बढ़ाकर मोदी सरकार मंहगाई से पीड़ित गरीब तपके की जेब पर डाल रही डाका- प्रमोद तिवारी


सीडब्ल्यूसी मेम्बर ने कंसा तंज-कश्मीर में चिंताजनक हालात को सामान्य बताना भाजपा के झूठ 

सुभाष तिवारी लखनऊ

,प्रतापगढ़: केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने पेट्रोल और डीजल के दामों में रोज हो रही बढ़ोत्तरी को मौजूदा मोदी सरकार द्वारा जनता की जेब पर खुला डाका करार दिया है। श्री तिवारी ने तंज कसा है कि अब तो मोदी सरकार की सुबह होती है तो सबसे पहले वह प्रायः तीस पैंतीस पैसे पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ाकर पूंजीपति कुछ मित्रों को ही खुश किया करती है। उन्होने कहा कि डीजल के दामों में लगातार छह बार की बढ़ोत्तरी किया जाना मध्यम वर्ग तथा गरीब किसान के लिए कमर तोड़ मंहगाई में उसकी पीड़ा और बढ़ा रहा है। सीडब्ल्यूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में मंहगाई का ही रोज विकास दिख रहा है। इसके अलावा सरकार हर मोर्च पर देश को विनाश की तरफ ही आगे लेकर बढ़ती दिख रही है। वही केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कश्मीर में भी इधर गैर कश्मीरियों को आतंकवादी गतिविधियों में निशाने पर लिये जाने तथा जवानों की शहादत को भाजपा के राष्ट्रवाद के नारे पर बड़ा सवाल करार दिया है। उन्होने कहा कि इन घटनाओं के बावजूद कश्मीर के हालात को भाजपा सरकार द्वारा सामान्य बताया जाना उसकी झूठ और निर्लज्जता की भी पराकाष्ठा है। रविवार को मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान में प्रमोद तिवारी कहा कि लगभग साल भर से देश में किसान अपनी पूंजी बचाने के लिए आन्दोलन कर रहे है। फिर भी प्रमोद तिवारी ने देश के प्रधानमंत्री के पास किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए समय न होने को भी पूंजी पतियों की तिजोरी भरने की नापाक मंशा करार दिया । सीडब्ल्यूसी मेंम्बर प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के हवाले से देश के संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के पारित एजेण्डों को भी राष्ट्रहित में स्वागत योग्य करार दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
नायक समाज नवयुवक मंडल की बैठक श्री पाबु जी महाराज के झण्डे को लेकर संपन्न हुई!
चित्र